Wednesday, July 14, 2021

खौफनाक: रातभर बैठकर किए बुजुर्ग महिला के शव के छोटे-छोटे टुकड़े, फिर लगाया नाले में ठिकाने

 

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नाले से शव के अवेशष, वारदात में इस्तेमाल चाकू और बुजुर्ग महिला कविता ग्रोवर (72) का बैग, बुजुर्ग की आईडी, चेकबुक व अन्य कागजात बरामद किया है। पुलिस दंपती की तीन दिन की पुलिस रिमांड लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

दिल्ली के द्वारका जिले के मोहन गार्डन में उधार लिये गए रुपये वापस देने से बचने के लिए दंपती ने 72 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। आरोपियों ने महिला के छोटे-छोटे करीब 20 से अधिक टुकड़े कर दिए। बाद में शव को तीन बैग में डालकर नजफगढ़ नाले में फेंक दिया था। 

हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने दंपती को यूपी के बरेली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रानीखेत, उत्तराखंड निवासी कामिनी आर्य उर्फ तन्नू (31) और इसके पति अनिल आर्य (37) के रूप में हुई

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नाले से शव के अवेशष, वारदात में इस्तेमाल चाकू और बुजुर्ग महिला कविता ग्रोवर (72) का बैग, बुजुर्ग की आईडी, चेकबुक व अन्य कागजात बरामद किया है। पुलिस दंपती की तीन दिन की पुलिस रिमांड लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीना ने बताया कि तीन जुलाई को रामा पार्क, मोहन गार्डन निवासी मेघा ग्रोवर ने अपनी सास कविता ग्रोवर के गायब होने की शिकायत मोहन गार्डन थाने में की। लोकल पुलिस ने छानबीन के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 


Sunday, February 14, 2021

टूलकिट मामले में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर काम करने वाली दिशा रवि को किया गिरफ्तार

 

दीपेश स्‍वामी

किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी टूलकिट सोशल मीडिया पर शेयर करने में संलिप्तता के आरोप में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर काम करने वाली दिशा रवि को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद दिशा रवि को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। यह वही टूलकिट है जिसे स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर लिया था। हालांकि, खबरों के मुताबिक, दिशा रवि की गिरफ्तारी अभी शुरुआत भर है और पुलिस इस मामले में दो और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इन संदिग्धों के नाम शांतनू और निकिता हैं। इन्हें खोजने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम मुंबई और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। 

खबर के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस ने यह बताया है कि उन्हें दिल्ली से आ रही पांच सदस्यों की साइबर पुलिस के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। दो महिला पुलिस कर्मियों के साथ यह टीम शनिवार दोपहर बेंगलुरु पहुंची थी।

दिशा रवि पर आरोप है कि उन्होंने किसानों से जुड़ी टूलकिट में बदलाव करते हुए कुछ चीजें जोड़ी और फॉरवर्ड कर दिया। जब ग्रेटा थनबर्ग ने टूलकिट शेयर किया,  तब दिशा रवि ने ही ग्रेटा को चेताया था कि टूलकिट सार्वजनिक हो गया है। बाद में ग्रेटा ने इसे डिलीट कर दिया और फिर इसका एडिटेड वर्जन शेयर किया था।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रवि को पूछताछ के लिए उनके घर से हिरासत में लिया गया और बाद में टूलकिट बनाने और उसे शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दिशा रवि बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर चुकी हैं और वह 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं। वह टूलकिट का संपादन करने वालों में से एक हैं और दस्तावेज को बनाने एवं फैलाने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। अधिकारी ने कहा कि रवि का लैपटॉप और मोबाइल फोन आगे की जांच के लिए जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वह और भी लोगों के संपर्क में थी, जो इस मामले में संलिप्त हैं। 

कांग्रेस ने दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध किया है। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, "
भारत बेतुका रंगमंच बन रहा है और यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस उत्पीड़कों का औजार बन गई है। मैं दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे निरंकुश शासन के खिलाफ आवाज उठाएं।' पी. चिदंबरम ने एक और ट्वीट कर तंज कसा कि भारत के लिए चीन की घुसपैठ से ज्यादा खतरनाक एक टूलकिट है। उन्होंने लिखा, 'यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीया छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है, तो भारत बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ा है।चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की तुलना में किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए लाया गया एक टूक किट अधिक खतरनाक है।"

Wednesday, September 18, 2013

Friday, February 17, 2012

Absent Minded.....

People do some of the most unbelievable things...
The number of absent minded people or number of absent minded things even non absent minded people do is much higher that you might expect...
Couple of friends told me the following stories in span of 24 hrs:

1. Two friends travelled on a bike to a railway station. The guy who was riding had to catch a train. The moment they reached the station this guy ran to catch a train while the other friend took the bike back home. The guy who took the train, calls the first one after 3 hours saying, "Hey I took the helmet along with me!" He was sitting in the train for 3 hours wearing the helmet!!!
The other friend had not realized that he rode the bike without the helmet on his return journey either!

2. Absent mindedness is profound in programmers. Have heard about a guy (very successful today) who came to work on his bike and started coding wearing his helmet :O

3. A friend of mine was talking to someone on a cell phone. He asked her when she was leaving. She replied,"I am leaving, I am leaving.. I just cant find my phone..As soon as I find it I am out of here..." The guy replies,"Are you not talking on it right now!" :P

4. Two friends were travelling in a cab. The girl would always enter the cab first and then the guy followed. One such time when they had to take a cab, the girl said, "This time you enter first". The guy asked what difference would that make, to which the girl replied, "I want the window seat this time.." :O With only 2 people in a cab, wont both get the window seat :P

Friday, March 6, 2009

Raibarelli

Guide to a worker: Where did my student X go?
Worker: Woh raibarelli gaye hai?
Guide:????? I just saw him a few minutes ago???
Worker: Han sir, woh abhi nikeli hai. Aadhe ghante mein wapis aajayengi bole the.

Guide: ???
Student Y notices the confusion and realises what is happening.
Student Y: On no sir, X has gone to the library and will be back in half an hour
Worker: Haan sir, raibarelli :)

Saga of the blasting tyre!

We are known for carrying a different cycle to department almost every other day.
Not that we like to match our cycles with our outfits, it has become a mere necessity.
Once your tyre is out of order (punctures, faulty valves or just no air..), it takes a miracle to get it back in order. A bright sunny morning, the birds singing happily and she was singing even more happily in the bathroom, coz today she didn't have to borrow anyone else's cycle. The first thing she had done today was to go to the cycle wala and get the punctured tyre fixed. As she was getting ready... "blast!!!!!" and she thought, with a broad smile,"aaj kisi bechari ki cycle phir gayi!" and proud of the fact that today she is a proud owner of a in order cycle. So loud was this blasting sound that she could hear it in the bathroom from the cycle stand. As she walked out of the hostel to the cycle stand she asked guard didi, "kiski cycle gayi?" the guard didi promptly replied, "tumhari nahi hai beta". Ah what a feeling! She unlocks her cycle and starts towards her department. Hands on the handle bars, fingers pressing the brakes gently, feet on the pedal. The right foot goes first and the left merely follows resting on the pedal, rotating the pedal setting the chain in motion, the wheels follow suit. The wide smile on her face starts fading and eyes roll down from the road to the tyres, the mouth opens and closes with a yell escaping,"Oh NOOO!"

I never knew the sound of a blasting tyre could be of such a high amplitude. This same friends ears had by now become very sensitive to these blasts. Once she was in a meeting with her thesis guide in the faculty building on the 3rd floor. And in the middle of the meeting she heard this blasting sound again. "Aaj phir kisi ki cycle gayi!". It couldn't be her cycle coz it was parked far far away near her department which was a few buildings away.

No prizes to guess whose cycle it was :D

Saturday, November 22, 2008

Dont waste food

One of the suggestions from Bhasmu for posters to reduce food wastage in the mess:

Food is God
Please dont throw God in the dustbin :)